गुरुआ:- स्वच्छता अभियान के तहत बने सामुदायिक शौचालय का किया गया उद्घाटन – मुन्ना लाल विश्वकर्मा

संवाददाता:- नरेन्द्र कुमार गुरुआ
गुरुआ प्रखंड के रघुनाथखाप पंचायत के कठवारा गांव में रविवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन रघुनाथ खाप पंचायत के मुखिया मुन्ना लाल विश्वकर्मा वार्ड सदस्य मीना देवी ने किया । लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पूरे भारत को बह्य शौच मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया था ।उसके तहत महादलित टोले में जो भूमिहीन हैं जिनके घरों में शौचालय बनाने का जगह नहीं है उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।इस शौचालय मे निर्माण के लिए दो लाख की लागत बताई जा रही है। जिसमें दो शौचालय पुरुषों के लिए व दो महिलाओं के लिए और एक दिव्यंगो की लिय बनाया गया है। इस शौचालय में पानी टंकी की व्यवस्था करना है। लेकिन फिलहाल हैंडपंप लगा दिया गया है जिससे कि शौचालय व्यवहार करने वाले लोग इससे पानी ले सके। मुखिया मुना लाल विश्वकर्मा ने कहा की रघुनाथ खाप पंचायत के अंतर्गत कठवारा गांव है जहां पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। इसका निर्माण ग्रामीणों के लिए ही किया गया है। इसका रख रखाव की जिम्मेदारी लोगों को उठानी होगी। मौके पर वार्ड सदस्य मीना देवी ,स्वछग्रह सुधीर कुमार,सामाजिक, कार्यकर्ता सोहराई विश्वकर्मा अमिताभ विश्वकर्मा सोहराई मांझी नगीना देवी विक्रम विश्वकर्मा मुकेश विश्वकर्मा गुड्डू सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।