जनविरोधी है बजट, बढ़ती महंगाई से आम लोगों की जेब होती जा रही है खाली: शंकर यादवेन्दू

औरंगाबाद।(अनिल कुमार) बिहार सरकार द्वारा साल 2021-22 का 2 लाख 18 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। जिसमें जिला पार्षद सह राजद वरीय नेता शंकर यादवेन्दू ने पेश बजट को छात्र-नैजवान, युवा-रोजगार विरोधी बताया है। साथ में उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के बजट की डुप्लीकेट कॉपी पेश की है। इस बजट ने घरेलू बजट बिगाड़ने के साथ ही किसानों की कमर तोड़ दी है। धरातल पर कोई योजना दिखाई नहीं दे रही। सरकार की हर योजना पाइपलाइन में है। इस बजट में पेट्रोल-डीजल सहित अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमत में आम आदमी को राहत की कहीं कोई जिक्र नहीं है। इससे आम लोगों की जेब खाली होती जा रही है। यह जदयू-भाजपा की सरकार गरीब मजदूर युवा तथा देश विरोधी है। अब तक सात सालों के कार्य काल में देश हित में एक ईट तक नहीं लगा है। ये कोविड-19 जांच के आंकड़े में भी काफ़ी फर्जीवाड़ा किये है। देश जिस आर्थिक संकट तथा बेरोजगारी से जूझ रही है। वह बेहद चिंता का विषय है लेकीन ये जनता के साथ ख्याली पुलाव पका रहे है। विकाश के नाम पर केवल लोगों को गुमराह कर रहे है। एक तरह जहां कृषि कानून के आड़ में किसानों को आत्म हत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है वहीं रोजगार को खत्म कर युवाओं में अवसाद की भावनाएं पैदा की जा रही है।