जदयू के राज्य परिषद् सदस्य अरूण कुमार राव ने बिहार बजट की सराहना की।
जन जोश हिंदी समाचार पत्र
जदयू के राज्य परिषद् सदस्य अरूण कुमार राव ने बिहार बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा पहला वित्तीय बजट 2021 – 2022 में बढाकर 2 लाख 18 हजार 302. 70 करोड़ रुपये का पेश किया है जो बजट स्वागत योग्य है। इस बजट में समी वर्गो के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा सभी वर्गों के हित को ध्यान रखकर बनाया गया है शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं रोजगार के क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है एवं आत्म निर्भर बिहार के साथ निश्चय पार्टी – 2 के तहत हर ग्रामीण इलाकों में हर खेत को पानी पहुचाने की व्यवस्था, ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सभी गांवों में सोलर लाइट लगाने व्यवस्था, श्री राव ने कहा राज्य सरकार द्वारा हर खेत तक पानी पहुचाने की व्यवस्था से 75 % उत्पादन एवं किसानों को इन्कम काफी वृद्धि होगी ये अति सराहनीय कार्य होगा इस योजना को लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं।