रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने किया कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन,नितिन साठे ने कहा देश सेवा के साथ रोजगार का सशक्त माध्यम है भारतीय सेना

चितरंजन कुमार:-देश की सेवा के साथ रोजगार का सशक्त माध्यम भारतीय सेना है। यहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।उक्त बातें शनिवार को एयर कमोडोर नितिन साठे ने रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से होली क्रॉस प्रेप स्कूल में आयोजित कैरियर काउंसलिंग समारोह के दौरान कही।उन्होंने युवाओं को शारीरिक दक्षता के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं तकनीकी योग्यता हासिल करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में न केवल देश की रक्षा करने के लिए आधुनिक हथियार चलाने में दक्षता की आवश्यकता होती है, बल्कि सेना में और भी विकल्प है। खासकर जूता सिलाई से लेकर धार्मिक केंद्रों में पूजा प्रार्थना भी कराने के लिए धर्म गुरुओं की बहाली होती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा, वाहन चलाने, कपड़ा धोने, खाना बनाने, सङक बनाने और बागवानी करने की भी जॉब सेना में मिलती है।उन्होंने कहा कि निर्भर करता है योग्यता पर। सभी तरह की योग्यता व क्षमता वाले युवाओं को कैरियर बनाने का अवसर भारतीय सेना में उपलब्ध है। परंतु शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना सबसे जरूरी है। चुस्त-दुरुस्त तरीके से अपने कार्य को करने की क्षमता युवाओं में होनी चाहिए। सेना में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सेना में बहाली के लिए युवाओं की काउंसलिंग की। उन्होंने इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में काफी सूक्ष्मता व गहराई से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस मौके पर जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एचके वर्मा, जितेंद्र महतो, शहजाद आलम, एडी मसीह, पॉल स्माइल, अभिजीत मसीह, अर्चना मसीह आदि ने अपने-अपने विचार रखे।इस मौके पर युवा रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमन राज, विकास, रौशन, चंदन, अखिल आदि ने भाग लिया। कैरियर काउंसलिंग में एनसीसी, स्काउट गाइड तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।