अयोध्या में श्री राम मन्दिर के निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु टीम सेक्टर-16 द्वारा किया गया जन सम्पर्क – ब्रह्मपाल सिंह

13 जनवरी 2020 (जन जोश नोएडा)
अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के लिए बुधवार संध्या टीम सेक्टर-16 द्वारा बस्ती में जन सम्पर्क किया गया जन सम्पर्क के दौरान बस्ती के सभी निवासियों से आग्रह किया गया है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर के निर्माण में सभी लोग सहयोगी बने तथा मन्दिर निर्माण के लिए यथा सम्भव धन राशि दे कर भगवान के मन्दिर निर्माण में सहयोग करें, जन सम्पर्क के दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि राम मन्दिर निर्माण के लिए दिनांक 15 जनवरी 2021 से धन संग्रह करने का कार्य शुरू किया जायेगा और राम भक्त आप लोगों के द्वार आयेंगे, और आप लोग बिना किसी भेद-भाव के राम भक्तों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग राशि देकर उसकी रसीद जरूर लें जिससे आप भी गर्व का अहसास करें कि हमनें भी श्रीराम जी के मन्दिर निर्माण में अपना सहयोग दिया है और राम मन्दिर हम सब का मन्दिर है जन सम्पर्क में श्रीमान गीरीश जी, कैलाश, बिक्रम रावत जी, जितेन्द्र सिंह, अमर सिंह, शिव चन्द्र, राम निवास, ब्रजेश पंडित, अवधेश, व ब्रह्मपाल सिंह के साथ-साथ बस्ती के गणमान्य लोग व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।