अंचलाधिकारियों के साथ राजस्व की समीक्षा को लेकर ज़िला अधिकारी ने बैठक की

औरंगाबाद।(अनिल कुमार) ज़िला पदाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में बताया गया कि परीमार्जन पोर्टल पर कुल 1914 आवेदन लंबित हैं। जिनको यथाशीघ्र डिस्पोज करने का दिया दिशा निर्देश। इसमें कुटुंबा अंचल में सबसे ज्यादा 682 आवेदन लंबित पाए गए जिसके लिए कुटुंबा अंचल अधिकारी को यथाशीघ्र इसपर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि जिले में ऑनलाइन मूटेशन के कुल 7870 आवेदन लंबित हैं। जिसपर प्रगति लाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया। इसके अलावा जमाबंदी अद्यतीकरण, ऑनलाइन एलपीसी, ऑनलाइन भू लगान, भू अर्जन के मामले एवम् ऑपरेशन बसेरा इत्यादि की समीक्षा की गई। नोडल पदाधिकारी, जल जीवन हरियाली, कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि इस ज़िले में कुल 90 जल संचयन संरचनाओं पर पक्का अतिक्रमण पाया गया है। जिसमे गोह अंचल में सबसे ज्यादा 24 संरचनाओं पर पक्का अतिक्रमण है। जिसपर सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाकर पोर्टल पर अपलोड किया जाय। इस बैठक में अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दाऊद नगर, संजय कुमार, सदर डीसीएलआर, अविनाश सिंह, नोडल पदाधिकारी जल जीवन हरियाली, कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी, अमित कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।