पौथु में क़िया जाएगा 16 से 19 फ़रवरी तक यज्ञ का भव्य आयोजन, जिसमे संत शिरोमणि जीयर स्वामी जी महाराज श्रद्धालुओं को भागवत सहित राम कथा का ज्ञान देगें

औरंगाबाद।(अनिल कुमार) पौथु के पूर्व मुखिया तथा यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार द्विवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पावन पुनपुन के तट पर अवस्थित ग्राम पौथु में आगामी 16 फरवरी को माघ शुक्लपक्ष पंचमी से 23 फरवरी तक माँ वैष्णवी मन्दिर वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान भागवत कथा एवं राम कथा ज्ञान, यज्ञ का आयेजन क़िया जाएगा। जिसमे परमपूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी के परम शिष्य सन्त श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी का भक्तिमय भागवत एवं रामकथा का प्रवचन उक्त तिथि तक होगा। प्रवचन का कार्यक्रम विभिन्न पीठों के धर्माचार्यो के द्वारा प्रतिदिन 12 बजे से प्रारम्भ होगा जबकि प्रतिदिन शाम को 4 बजे से श्री जीयर स्वामी जी के द्वारा प्रवचन आरंभ होगा।
इस अवसर पर सन्तो के आवासन,प्रवचन स्थल एवं श्रद्धालू श्रोताओं के लिए नियमानुसार व्यवस्था किए जाएंगे। आयोजन में सभी श्रद्धालु ग्रामीण पूरी आस्था एवं समपर्ण से तैयारी में जुट गए हैं। सभी लोग श्रद्धेय परमपूज्य श्री जीयर स्वामी एवं सन्तजनों के प्रवचन के कार्यक्रम तय हो जाने से अति उत्साहित हैं ज्ञानयज्ञ की सफलता के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार भी किए जा रहे हैं।