गुरुआ:- मकर सक्रांति के अवसर पर किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन- डॉ विनोद कुमार

संवाददाता:- नरेन्द्र कुमार
गया जिला के गुरुआ प्रखंड के मोती बीघा में किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जिसका उद्घाटन करता रघुनाथखाप पंचायत के सरपंच डॉ विनोद कुमार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गिरेंद्र कुमार, डॉ सिद्धार्थ रंजन के द्वारा किया गया। सरपंच विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि खिलाड़ियों को खेल खेल मे हार या जीत होना तय है पर हारने वाले खिलाड़ियों को पराजित नहीं मानना चाहिए और प्रयास करते रहना चाहिए प्रयास ही आपको आगे मुकाम तक ले जाएगी और क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को वैट विकेट देकर भव्य स्वागत किया और खेल के जगत में उत्साह को बढ़ाया।स्टार क्रिकेट क्लब के आयोजन करता हाशिम अंसारी द्वारा बताया गया कि यह मैच सात खिलाड़ियों के बीच 6 ओवर का गुरुआ और सीमारु बीच खेला जा रहा है मौके पर अरुण कुमार, सरवन कुमार एवं सैकड़ों खिलाड़िया उपस्थित थे