गया धर्म सभा भवन में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जन जोश हिंदी समाचार पत्र
आज दिनांक 13.1. 2021 को गया धर्म सभा भवन में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
उक्त बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि कर बंदे मातरम गान के साथ हुआ।
बैठक में विगत की गई, बैठक की संपुष्टि किया गया। जैसा कि मालूम है की विगत बैठक में गया जिला कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू को विधान परिषद के सदस्य बनाने की मांग की गई थी, आज की बैठक में पुन: इसकी पुष्टि करते हुए केंद्र और राज्य संगठन से विधान पार्षद मनोनीत करने की मांग को पुनः दोहराई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष हमारे पार्टी के अपने मंडल के नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समझें। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ही मंडल के नेता हैं जो भी जन समस्या मंडल के अंतर्गत आता हो ,जनहित के सारे मामले मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टोली बनाकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी या संबंधित पदाधिकारी से मिलकर के सरकार के द्वारा विकास कार्य में सहयोग करें।
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी के शान है,आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत है। अपने कृषि मंत्री के कार्य काल में किये गये कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसानों के लिए ओनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर किसानों के खाते में सभी प्रकार के लाभ का भुगतान किया जा रहा है। किसानों के फसल नुकसान हो या बीज का अनुदान या कृषि सम्मान निधि का पैसा सभी ओनलाइन की गई है ताकि किसानों के लाभ में विचौलिये नहीं आयें।नये नये प्रयोग भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके, जैसे ही त्रुटी का एहसास मालुम होता है नये कानून बनाकर किसानों को लाभ देने का कार्य किया गया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक घर से सहयोग लेने का कार्य 15जनवरी से 27फरवरी तक किया जाएगा। श्रीराम मंदिर निर्माण की लालसा भारत के सभी लोगों की थी और जब अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो सहयोग और सहभागिता भी प्रत्येक परिवार से होगी।31जनवरी 2021को चार जिलों का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गया में की जायेगी।20जनरी 2021तक मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित होनी है।4फरवरी से 14फरवरी तक सभी मंडल में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।11फरवरी को पं दीनदयाल उपाध्यायकी पूण्यतिथि सभी बुथों पर आयोजित होगी।
उक्त बैठक में पूर्व सांसद हरी मांक्षी, पूर्व विधायक डा श्याम देव पासवान, राजीव नंदन दांगी, पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार, ललिता सिंह, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, प्रशांत कुमार, जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य रामनंदन सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, रूपेश कुमार, महेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, मंत्री विनोद सिंह, मंडल अध्यक्ष,वंटी वर्मा, दयानंद कश्यप, आदि ने अपने विचार रखे।