महिला अपराध में संलिप्त आरोपियों को संरक्षण देने से बाज़ आए केजरीवाल सरकार-हर्ष मल्होत्रा

महिला अपराध के खिलाफ धरने पर बैठने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दहेज उत्पीड़न मामले पर चुप क्यों है-योगिता सिंह
नई दिल्ली, 9 जनवरी। दिल्ली भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा और प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह ने दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी राजेंद्र पाल गौतम के मीडिया प्रभारी सोहन लाल निमोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नंद नगरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से 2 जनवरी को भी केजरीवाल सरकार से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी लेकिन इस संदर्भ में कोई सुनवाई नहीं की गई और आज पीड़िता ने दम तोड़ दिया।
प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के मीडिया प्रभारी सोहन लाल निमोर ने दहेज के लिए अपनी पत्नी शीतल को जला दिया और इस मामले को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन केजरीवाल सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वास्तव में आरोपी को मुख्यमंत्री केजरीवाल और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का संरक्षण प्राप्त है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही शीतल का आज देहांत हो गया और उसे जलाने वाला आरोपी पति सोहन लाल निमोर और ससुरालवाले खुलेआम घुम रहे हैं। एसडीएम और डॉक्टर केजरीवाल सरकार के अंतर्गत हैं, इसलिए आरोपियों को बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।
प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा कि पीड़िता की मां साफ-साफ कह रही हैं कि उनकी बेटी शीतल को ससुरालवाले दहेज के लिये प्रताड़ित कर रहे थे और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका पति उनकी बेटी का बलात्कार करवाने की धमकी दे रहा था, लेकिन पीड़िता की मां के बयान को नजरअंदाज किया रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात नहीं हो सकती है कि महिला अपराध के खिलाफ धरने पर बैठने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। हम मांग करते हैं कि मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के मीडिया प्रभारी सोहन लाल निमोर और उसके घरवालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उसे कठोरतम सजा मिले ताकि ऐसी विकृत मानसिकता वाले लोगों को सबक मिले।